मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र में सिविल लाइन स्थित ब्रज गंगा रेजिडेंसी के टावर सी फ्लैट नंबर 313 में संदिग्ध परिस्थितियों में एडीजे एफटीसी नीरू शर्मा के पिता सरवन शर्मा (65) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सरवन शर्मा ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी लगते ही स्थीन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जुलाई माह में ही एडीजे एफटीसी नीरू शर्मा की पोस्टिंग मथुरा में हुई थी. तभी से इनका परिवार मथुरा में रह रहा था.
एडीजे एफटीसी फर्स्ट कोर्ट नीरू शर्मा के पिता ने अपने किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार नीरू शर्मा के पिता सरवन शर्मा (65) का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था. तभी से ही सरवन शर्मा मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे. इसी के चलते सरवन शर्मा ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. एडीजे एफटीसी फर्स्ट कोर्ट नीरू शर्मा की पोस्टिंग जुलाई 2020 में ही मथुरा में हुई थी. तभी से इनका परिवार मथुरा में रह रहा था. नीरू शर्मा का परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है.
सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा में एडीजे एफटीसी फर्स्ट कोर्ट नीरू मैडम के पिता सरवन ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है. इसी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की ओर से अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह लोग मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि नीरू शर्मा की पोस्टिंग अभी जुलाई 2020 में यहां हुई है, तभी से वहां मथुरा में कार्यरत हैं.