मथुरा: जनपद में एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में जिले भर से गवाह और पीड़ितों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाया गया. उनसे एडी अभियोजन ने जानकारी ली कि उन्होंने मुलजिमों के पक्ष में बयान क्यों दिए. बयान किसी के दबाव में या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दिए गए. वहीं अधिकतर पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के समझाने के बाद ही राजीनामा किया गया.
एडी अभियोजन ने की बैठक
- रविवार को एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह मथुरा पहुंचे.
- पुलिस लाइन सभागार में जिले भर से पीड़ितों और गवाहों को बुलाया गया.
- एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों से पूछा कि उन्होंने किस कारण से मुलजिमों के पक्ष में गवाही दी.
- उन्होंने पूछा कि यह गवाही किसी दबाव में आकर या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दी गई.
- जनपद भर से 52 पीड़ित इस बैठक में शामिल हुए.
- पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के कहने पर ही मुलजिमों के पक्ष में बयान दिए.
- एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों को जागरूक किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.