ETV Bharat / state

मथुरा: एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों को किया जागरूक

यूपी के मथुरा में एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन के सभागार में बैठक हुई. इसमें जनपद भर से अभियोगों के गवाह और पीड़ितों को बुलाया गया. बैठक में एडी अभियोजन ने गवाह और पीड़ितों को जागरूक किया और मुल्जिमों के पक्ष में बयान देने का कारण जाना.

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 1:31 AM IST

etv bharat
वादियों को किया गया जागरूक

मथुरा: जनपद में एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में जिले भर से गवाह और पीड़ितों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाया गया. उनसे एडी अभियोजन ने जानकारी ली कि उन्होंने मुलजिमों के पक्ष में बयान क्यों दिए. बयान किसी के दबाव में या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दिए गए. वहीं अधिकतर पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के समझाने के बाद ही राजीनामा किया गया.

गवाहों और पीड़ितों को किया गया जागरूक.

एडी अभियोजन ने की बैठक

  • रविवार को एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह मथुरा पहुंचे.
  • पुलिस लाइन सभागार में जिले भर से पीड़ितों और गवाहों को बुलाया गया.
  • एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों से पूछा कि उन्होंने किस कारण से मुलजिमों के पक्ष में गवाही दी.
  • उन्होंने पूछा कि यह गवाही किसी दबाव में आकर या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दी गई.
  • जनपद भर से 52 पीड़ित इस बैठक में शामिल हुए.
  • पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के कहने पर ही मुलजिमों के पक्ष में बयान दिए.
  • एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों को जागरूक किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

मथुरा: जनपद में एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में जिले भर से गवाह और पीड़ितों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाया गया. उनसे एडी अभियोजन ने जानकारी ली कि उन्होंने मुलजिमों के पक्ष में बयान क्यों दिए. बयान किसी के दबाव में या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दिए गए. वहीं अधिकतर पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के समझाने के बाद ही राजीनामा किया गया.

गवाहों और पीड़ितों को किया गया जागरूक.

एडी अभियोजन ने की बैठक

  • रविवार को एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह मथुरा पहुंचे.
  • पुलिस लाइन सभागार में जिले भर से पीड़ितों और गवाहों को बुलाया गया.
  • एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों से पूछा कि उन्होंने किस कारण से मुलजिमों के पक्ष में गवाही दी.
  • उन्होंने पूछा कि यह गवाही किसी दबाव में आकर या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दी गई.
  • जनपद भर से 52 पीड़ित इस बैठक में शामिल हुए.
  • पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के कहने पर ही मुलजिमों के पक्ष में बयान दिए.
  • एडी अभियोजन ने गवाहों और पीड़ितों को जागरूक किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
Intro:देव प्रताप सिंह एडी अभियोजन आगरा के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया .इस बैठक में जिले भर से गवा और पीड़ितों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाया गया और उनसे एडी अभियोजन ने जानकारी ली कि उन्होंने मुलजिमओं के पक्ष में बयान क्यों दिए. कहीं बयान किसी के दबाव में या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दिए गए. जिसके बाद अधिकतर पीड़ितों ने बताया कि संभ्रांत लोगों और पंचायत के समझाने के बाद ही राजीनामा किया गया.


Body:रविवार को एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिले भर से पीड़ितों और गवाहों को बुलाकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में एडी अभियोजन आगरा द्वारा गवाह और पीड़ितों से पूछा गया कि उन्होंने किस कारण से मुलजिम ओं के पक्ष में गवाही दी और पीड़ितों ने क्यों मुलजिम के पक्ष में बयान देते हुए उनसे राजीनामा किया गया. कहीं यह गवाही किसी दबाव में आकर या किसी मजबूरी के चलते तो नहीं दी गई .या फिर पीड़ितों ने मुलजिम के पक्ष में बयान किसी डर या भय या किसी मजबूरी में आकर तो नहीं दिए. कुल मिलाकर जनपद भर से 52 पीड़ित इस बैठक में शामिल हुए जिन्होंने अधिकतर बताया कि संभ्रांत लोगों को कहने के बाद और पंचायत के कहने पर ही पीड़ितों ने मुलजिमओं के पक्ष में बयान दिए.


Conclusion:एडी अभियोजन आगरा देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद भर से गवाह और पीड़ितों को जागरूक करने व उनसे पूछने के लिए उन्होंने मुस्लिमों के पक्ष में बयान क्यों दिए या गवाह ने मुलाजिमों के पक्ष में गवाही क्यों दी, साथ ही एडी अभियोजन आगरा द्वारा गवाह और पीड़ितों को जागरूक भी किया गया .और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
बाइट- एडी अभियोजन आगरा
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.