ETV Bharat / state

मथुरा: पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सुर्रका की निवासी किरण की शादी 10 मई 2017 को सूरज के साथ हुई थी. सूरज भरतपुर थाना, मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और मांग में 50000 रुपये के साथ एक बैलगाड़ी की मांग भी की.

पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 4:26 PM IST

मथुरा: मामला मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सुर्रका का है. यहां की रहने वाली किरण की शादी 10 मई 2017 को सूरज पुत्र राजेंद्र निवासी बदन सिंह के साथ हुई थी. सूरज भरतपुर थाना, मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वह उस पर दबाव बनाने लगे कि वह अपने घर से एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये लेकर आए.

पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी

मांगे पूरी न करने पर बेटे की दूसरी शादी कराने की धमकी दी

किरण के ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि मांगे पूरी न करने पर वह उसे अपने घर में नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी करा देंगे. जिसके बाद किरण ने घर पर पहुंचकर किरण ने सारी बातें अपने पिता को बताईं. किरण के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

मेरी शादी भरतपुर के रहने वाले सूरज से 2017 में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से साथ ससुराल वाले मारते पीटते थे और दहेज में एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. कहा कि जब यह दोनों चीजें लाओगी तभी हमारे घर में बहू बनकर रह सकती हो.
- किरण, पीड़िता

मथुरा: मामला मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सुर्रका का है. यहां की रहने वाली किरण की शादी 10 मई 2017 को सूरज पुत्र राजेंद्र निवासी बदन सिंह के साथ हुई थी. सूरज भरतपुर थाना, मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान का निवासी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही किरण के ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. वह उस पर दबाव बनाने लगे कि वह अपने घर से एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये लेकर आए.

पहले चाहिए बैलगाड़ी, तभी रहोगी बहू हमारी

मांगे पूरी न करने पर बेटे की दूसरी शादी कराने की धमकी दी

किरण के ससुराल वालों ने उसे धमकी दी कि मांगे पूरी न करने पर वह उसे अपने घर में नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी करा देंगे. जिसके बाद किरण ने घर पर पहुंचकर किरण ने सारी बातें अपने पिता को बताईं. किरण के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

मेरी शादी भरतपुर के रहने वाले सूरज से 2017 में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से साथ ससुराल वाले मारते पीटते थे और दहेज में एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. कहा कि जब यह दोनों चीजें लाओगी तभी हमारे घर में बहू बनकर रह सकती हो.
- किरण, पीड़िता

Intro:मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला सुर्रका की रहने वाली किरण की शादी 10 मई 2017 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सूरज पुत्र राजेंद्र निवासी बदन सिंह स्कूल के बराबर भरतपुर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान के साथ संपन्न हुई थी, शादी के बाद से ही किरण के साथ उसके पति सूरज व उसके परिजनों ने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया ,और दहेज की मांग करने लगे, और कहने लगे पहले लाओ एक बैलगाड़ी और लाओ 50 हजार रुपे तभी बन कर रह सकते हो बहु हमारी, नहीं तो हम करा देंगे अपने सूरज की दूसरी शादी.


Body:मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला सुर्रका की रहने वाली किरण की शादी 10 मई 2017 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सूरज पुत्र राजेंद्र निवासी बदन सिंह स्कूल के बराबर भरतपुर थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान के साथ संपन्न हुई थी, शादी के बाद से ही किरण के ससुराली जन दहेज से खुश नहीं थे जिसमें सूरज ,ससुर राजेंद्र ,चचिया ससुर और ननद विमला, नंदन कल्लो दहेज में जो मिला था उससे खुश नहीं थे, जिसके बाद से ही ससुराली जनों ने किरण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उस पर दबाव बनाने लगे कि वह अपने घर से एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपए और लेकर आए, नहीं तो वह उसे अपने घर में नहीं रखेंगे ,और अपने बेटे सूरज की दूसरी शादी करा देंगे. जिसके बाद किरण ने सारी बातें अपने पिता को बताई और वह अपने घर पर पहुंच गई, जिसके बाद पिता किरण को लेकर न्याय पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.


Conclusion:मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला सुर्रका की रहने वाली किरण अपने पिता और परिवारी जनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची, किरण ने बताया कि उसकी शादी भरतपुर के रहने वाले सूरज से 2017 में हुई थी ,जितना दहेज में दिया गया था उससे सूरज व उसके परिजन खुश नहीं थे ,जिसके बाद शादी के कुछ समय बाद से ही किरण के साथ ससुराली जनों ने मारपीट शुरू कर दी ,और दहेज में एक बैलगाड़ी और 50 हजार रुपए और लाने की मांग करने लगे. जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो किरण को घर से निकाल दिया और कहा कि जब यह दोनों चीजें आओगी तभी हमारे घर में बहू बनकर रह सकती हो.
बाइट- पीड़ित किरण
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.