मथुराः वृंदावन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर लगाए गए सुविधा शुल्क का विरोध करते हुए महाविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. ये सुविधा शुल्क आईओपी महाविद्यालय प्रबंधन ने वार्षिकोत्सव के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद लगाया गया था, जिसमें स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ आरोपी छात्रों पर ही ये सुविधा शुल्क लगाया जाना चाहिए. सभी छात्रों को दोषी समझकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत आईओपी महाविद्यालय में 15 फरवरी को वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ था. इसके समापन के दौरान कुछ छात्रों ने बदमाशी करते हुए स्कूल की संपत्ति कुर्सियां आदि को क्षति पहुंचाई थी. इसके चलते महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनपर सुविधा शुल्क लगाया है. इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री शशांक शर्मा ने कहा कि जिन छात्रों ने विद्यालय की संपत्ति को क्षति पहुंचाई है. उन छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई आगे बढ़ानी चाहिए. सभी छात्रों को एक ही कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए, क्योंकि हर छात्र इसके लिए दोषी नहीं है.
15 फरवरी को वार्षिकोत्सव के दौरान कुछ छात्रों ने स्कूल की संपत्ति को क्षति पहुंचाई थी. हम चाहते हैं कि छात्र अनुशासन में रहें. इसके लिए हमने सभी छात्रों पर 500 रुपये अर्थदण्ड लगाया है. इसकी वीडियो ग्राफी कराई गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उमेश चंद दुबे, प्रधानाचार्य