ETV Bharat / state

मथुरा: पंखे से लटकता मिला युवक का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - mathura sheragar police station area

यूपी के मथुरा में एक 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थियों में पंखे से लटकता मिला. परिजनों का कहना है कि युवक का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले में एक युवक ने लगाई फांसी
जिले में एक युवक ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:30 PM IST

मथुरा: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रांधेरा में 23 वर्षीय नटवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद या किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था. नटवर ने छत के ऊपर बने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

युवक ने लगाई फांसी
दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रांधेरा का रहने वाला 23 वर्षीय नटवर अपने खेत पर काम करके छत पर बने हुए कमरे में चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नीचे नहीं आया तो घर वालों ने ऊपर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. नटवर का शव ऊपर बने कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी.

परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि नटवर अपने बड़े भाई के साथ खेती बाड़ी का काम संभालता था. किसी से किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नटवर के साथ नहीं था, न ही घर में ऐसी कोई गृह क्लेश था. जिसके चलते नटवर को यह कदम उठाना पड़े. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

परिवार में शोक का माहौल
जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. परिजनों के अनुसार ऐसा कोई कारण नहीं था कि युवक को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़े. युवक अपने भाई के साथ मिलकर अपना खेती बाड़ी का कार्य करता था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है.

मथुरा: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रांधेरा में 23 वर्षीय नटवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद या किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था. नटवर ने छत के ऊपर बने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

युवक ने लगाई फांसी
दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रांधेरा का रहने वाला 23 वर्षीय नटवर अपने खेत पर काम करके छत पर बने हुए कमरे में चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नीचे नहीं आया तो घर वालों ने ऊपर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. नटवर का शव ऊपर बने कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी.

परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि नटवर अपने बड़े भाई के साथ खेती बाड़ी का काम संभालता था. किसी से किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नटवर के साथ नहीं था, न ही घर में ऐसी कोई गृह क्लेश था. जिसके चलते नटवर को यह कदम उठाना पड़े. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

परिवार में शोक का माहौल
जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. परिजनों के अनुसार ऐसा कोई कारण नहीं था कि युवक को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़े. युवक अपने भाई के साथ मिलकर अपना खेती बाड़ी का कार्य करता था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.