मथुरा: जिले के थाना वृंदावन पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर लुटेरा गजेंद्र उर्फ गज्जू ने 15 मार्च को रमणरेती क्षेत्र में एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूट में शामिल इसके दो साथियों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया.
यह शातिर बदमाश तभी से ही फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर थाना वृंदावन पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शातिर के ऊपर 12 से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं.
क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वृंदावन में रमणरेती चौकी पड़ती है. यहां पर दिनांक 11, 12, और 15 मार्च को लूट हुई थी. 15 मार्च को एक विक्षिप्त दंपति से लूट हुई थी, जो आगरा के रहने वाले थे. इसमें गज्जू उर्फ गजेंद्र शामिल था. यह तभी से फरार था. इसकी गिरफ्तारी की गई है और यह बहुत ही शातिर क्रिमिनल है. इसके ऊपर 17 मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से एक पासबुक, चेक बुक और एक तमंचा बरामद किया गया है. इसके साथ ही 17 सौ रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं.
देश-विदेश से भारी संख्या में वृंदावन पहुंचते है श्रद्धालु
वृंदावन में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन यहां पर कुछ लुटेरे श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हैं. वृंदावन में लंबे समय से श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के शातिर लुटेरे को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.