मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कटौती कुआं निवासी 18 वर्षीय पूनम का शव घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब पूनम की मां आशा देवी घर पर लौटीं तो देखा कि पूनम जमीन पर पड़ी हुई हैं. जिसके बाद आशा देवी पूनम को अस्पताल ले गईं, जहां चिकित्सकों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया.
घर पर मिला छात्रा का शव
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटौती कुआं की रहने वाली आशा देवी अपनी 18 वर्षीय बेटी पूनम को घर पर छोड़ कर वृंदावन अपने बेटे की दवा लेने के लिए गई हुई थीं. घर पर बीए थर्ड ईयर की छात्रा पूनम अकेली थीं.
कुछ समय बाद जब पूनम की मां आशा देवी घर पर लौटीं तो उन्होंने पूनम को जमीन पर पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद पूनम की मां ने पूनम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- जहरीली गैस से दो लोगों की मौत
मैं वृंदावन अपने बेटे की दवाई लेने के लिए गई हुई थी. जब मैं घर वापस आई और मैंने देखा कि पूनम जमीन पर पड़ी हुई है तो मैंने पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर में देवर देवरानी से विवाद चलता रहता था. आए दिन झगड़ा फसाद होता रहता था, अब पता नहीं किस तरह से पूनम के साथ यह घटना हुई है.
-आशा देवी, मृतका की मां