मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरबला गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों द्वारा पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई. इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, जहां शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी.
पीड़ित परिवार ने बताया कि किसी बात को लेकर भाई-भाई में कहासुनी हो रही थी, जिसके बाद गांव के ही रहने वाले कुछ लोग कहासुनी के बीच में आ गए और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों द्वारा पूरे परिवार को जमकर पीटा गया.
दरअसल मुकेश के भाई राकेश से भूसे की पल्ली को लेकर कहासुनी चल रही थी, जिसके बाद राकेश की पत्नी सुमन राकेश और मुकेश के बीच-बचाव करने लगी. मुकेश का भाई राकेश नाराज होकर गांव में ही रहने वाले कुछ लोगों के यहां बैठ गया.
राकेश की भाभी सुमन राकेश को समझाने बुझाने के लिए वहां पहुंची तो गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग राकेश और सुमन के बीच हो रही बातों के बीच में आ गए और सुमन के साथ गाली गलौज करने लगे.
सुमन ने इसका विरोध किया तो दबंग सुमन के साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गए, जिसके बाद सुमन ने अपने पति मुकेश और परिजनों को बुला लिया. दबंगों ने पूरे परिवार को जमकर पीट डाला. पीड़ित परिवार सुरीर थाने पहुंचा और दबंगों की तहरीर देते हुए शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.