मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकंदरपुर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसकी मां उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक का स्थानीय लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
- घटना सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर की है.
- शुक्रवार शाम को जब 3 वर्षीय अजान अपनी मां के साथ अपने प्लॉट पर लकड़िया लेने के लिए जा रहा था.
- इस दौरान तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर अजान को अपनी चपेट में ले लिया.
- ट्रक की टक्कर से अजान गंभीर रूप से घायल हो गया.
- आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने अजान को मृत घोषित कर दिया.
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.