मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के आने वाले फालेन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट में लगे पेड़ पर 9 वर्षीय बच्चे का शव को लटका मिला. गांव की ही एक महिला ने 9 वर्षीय बच्चे को नीम के पेड़ से लटका देख बच्चे के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-दो दिन से लापता 82 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब में उतराता मिला
परिजन महमूद ने बताया कि 9 वर्षीय सोहेल घर से खेलने के लिए निकला था. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा. इससे पहले कि सोहेल की खोजबीन शुरू की जाती गांव की ही एक महिला ने बताया कि नीम के पेड़ पर सोहेल का शव लटका हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने सोहेल की हत्या कर दी है. छाता क्षेत्रधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सोहेल की हत्या किस प्रकार से की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप