मथुरा : नए वर्ष पर जनपद में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसे देखते हुए मथुरा प्रशासन सतर्क है. खासकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. इस दौरान जनपद मथुरा में शनिवार को चार पॉजिटिव केस सामने आए.
इनमें थाईलैंड से लौटे दंपत्ति का एक 7 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया. फ़िलहाल चारों लोगों को स्वास्थ्य विभाग मथुरा ने आइसोलेट करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में जनपद में कोई केस सामने नहीं आ रहा था.
यह भी पढ़ें : अगर आप भी बांके बिहारी के साथ मनाना चाहते हैं नववर्ष तो जान लें यह 'प्लान'
आज 4 केस सामने आए हैं जिसमें एक केस मथुरा अर्बन का है. थाईलैंड से एक दंपति आया हुआ है. उसका एक 7 वर्षीय बच्चा पॉजिटिव आया है. एक राया ब्लाक से है जिसकी रैंडम सैंपलिंग कराई गई है. एक नौहझील से है और एक फरह क्षेत्र से है .
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा ने कहा हमारा यह संदेश है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. मास्क लगाएं. सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें. दूरी बनाकर रखें. कोई भी केस अगर पॉजिटिव आता है तो वह किसी भी कीमत पर मिस न हो. इसके लिए बड़े पैमाने पर रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है.