मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित पोस्टमार्टम के सामने तेज रफ्तार से जा रहा सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में लगभग 6 से अधिक बैठी सवारियां घायल हो गईं. घायल लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए.
आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने बताया कि ऑटो की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो गोकुल बैराज से होली गेट के लिए आ रहा था.
इसे भी पढ़ें: जानें आज क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट