मथुरा: हाईवे थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर भरतपुर तिराहे से लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए कई फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
इस गैंग के लोग अलग-अलग क्षेत्र में रहते हुए भी नशे के कारण दोस्त बन गए थे. इसके बाद सभी ने मिलकर एक गैंग बनाया और नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने गैंग के 6 लोग सचिन, दीपक, रविंद्र, पूरन, राज प्रकाश और रवि रावत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया. यह भरतपुर चौराहे के नजदीक लूट की योजना बना रहे थे.
लूटपाट करने वाले गैंग के लोग गांजे का नशा करते थे. आर्थिक तंगी के चलते सभी ने मिलकर एक गैंग बनाया और लूटपाट करने लगे. इस गैंग के लोग फोन पर बात कर रहे लोगों का फोन छीनकर भाग जाया करते थे.
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नई उम्र के लड़के हैं. यह गांजे का नशा करने के चक्कर में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. मौका मिलने पर यह वाहन लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे. इनके पास से 9 फोन और 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.