ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: मथुरा में 24 घंटे में 560 नए मामले, 4 की मौत - सीएमओ मथुरा

मथुरा में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपना पैर पसारते जा रहा है. शुक्रवार को जनपद में 560 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की इससे मौत हो गई.

मथूरा में कोरोना के 560 नए मामले
मथूरा में कोरोना के 560 नए मामले
author img

By

Published : May 1, 2021, 11:06 AM IST

मथुरा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में यहां 560 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है. जमीनी स्तर पर हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं, क्योंकि आम लोग सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

जिले में तीन हजार से ज्यादा एक्टिव केस

शुक्रवार को 560 नए मामले आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3,627 पहुंच गई है. कुल मामलों की बात करें तो जिले में 13,726 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,988 मरीजों ने इस बीमारी को हराया है. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिले में कुल 161 मौतें हो चुकी है.

मथुरा वृन्दावन के मंदिरो के कपाट बंद

मंदिरों में हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु की लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन द्वारा 10 मई तक मथुरा वृन्दावन के सभी मंदिर के पट बन्द करने के आदेश दिए गए हैं. मंदिर में सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी. लेकिन श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. श्रीकृष्ण जन्म स्थान, द्वारकाधीश, वृन्दावन के प्रेम मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, इस्कॉन टेंपल, राधा रमण मंदिर और बांके बिहारी मंदिर पहले ही बंद कर दिए गए थे. मंदिर परिसर में सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है.

पढ़ें: मथुरा में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंदा, मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ओर घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि हम साथ आकर इस महामारी को हराएंगे.

मथुरा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में यहां 560 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है. जमीनी स्तर पर हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं, क्योंकि आम लोग सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

जिले में तीन हजार से ज्यादा एक्टिव केस

शुक्रवार को 560 नए मामले आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3,627 पहुंच गई है. कुल मामलों की बात करें तो जिले में 13,726 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,988 मरीजों ने इस बीमारी को हराया है. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिले में कुल 161 मौतें हो चुकी है.

मथुरा वृन्दावन के मंदिरो के कपाट बंद

मंदिरों में हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु की लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिसके चलते मंदिर प्रशासन द्वारा 10 मई तक मथुरा वृन्दावन के सभी मंदिर के पट बन्द करने के आदेश दिए गए हैं. मंदिर में सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी. लेकिन श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. श्रीकृष्ण जन्म स्थान, द्वारकाधीश, वृन्दावन के प्रेम मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, इस्कॉन टेंपल, राधा रमण मंदिर और बांके बिहारी मंदिर पहले ही बंद कर दिए गए थे. मंदिर परिसर में सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है.

पढ़ें: मथुरा में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंदा, मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ओर घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि हम साथ आकर इस महामारी को हराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.