मथुरा : जनपद में रविवार की देर रात प्राइवेट लैब से छह पुलिसकर्मी सहित 45 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसमें एसपी सिटी की 10 वर्षीय बेटी भी शामिल है. वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 से पार हो चुका हैं.
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 10 दिनों में मरीजों की संख्या 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. रविवार की देर रात प्राइवेट लैब से 250 मरीजों की रिपोर्ट आई. 45 मरीज पॉजिटिव, 205 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई, पॉजिटिव मरीजों में एसपी सिटी की 10 वर्षीय बेटी और छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसी के साथ अब जनपद में मरीजों की संख्या 917 हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात 45 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. सीएमओ ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जबकि संक्रमण के चलते जिले में अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 260 एक्टिव केस हैं, जिनमें मरीजों का इलाज चल रहा है.
मथुरा में छह पुलिसकर्मी सहित 46 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत - corona infected died in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. जनपद में रविवार को 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मथुरा : जनपद में रविवार की देर रात प्राइवेट लैब से छह पुलिसकर्मी सहित 45 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसमें एसपी सिटी की 10 वर्षीय बेटी भी शामिल है. वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 से पार हो चुका हैं.
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 10 दिनों में मरीजों की संख्या 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. रविवार की देर रात प्राइवेट लैब से 250 मरीजों की रिपोर्ट आई. 45 मरीज पॉजिटिव, 205 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई, पॉजिटिव मरीजों में एसपी सिटी की 10 वर्षीय बेटी और छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसी के साथ अब जनपद में मरीजों की संख्या 917 हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात 45 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. सीएमओ ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जबकि संक्रमण के चलते जिले में अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 260 एक्टिव केस हैं, जिनमें मरीजों का इलाज चल रहा है.