ETV Bharat / state

38 कैदी मिले कोरोना संक्रमित - मथुरा में कोविड-19

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को जेल में बंद 38 कैदी कोरोना संक्रमित मिले. इससे जेल प्रशासन चिंतित है.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:21 PM IST

मथुराः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में रविवार को दोपहर बाद 370 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसमें जिला कारागार में बंद 38 कैदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में मरीजों की संख्या 1500 के नजदीक पहुंच चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक कुल 131 लोगों की मौत हो चुकी है.

मरीजों की संख्या बढ़ी
जिले में पिछले पांच दिनों में 900 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित दस मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 300 है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीज 9078, स्वस्थ होने वाले मरीज 7476 हैं. जिले में अब तक कुल 131 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 1471 हैं.

जिला कारागार में 38 कैदी पॉजिटिव
रविवार को 370 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसमें जिला कारागार में बंद 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला कारागार में कैदियों के संपर्क में आए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. पॉजिटिव कैदियों को अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है.

रविवार को रहा लॉकडाउन
जिले के देहात और शहरी क्षेत्रों में रविवार को लॉकडाउन का भरपूर असर दिखा. शहर के सभी चौराहे और गलियों में भी पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस चालान कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: रातभर में मिले कोरोना के 1600 नए मरीज

ये बोले नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया रविवार को अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला कारागार में बंद 38 कैदी संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैदी के संपर्क में आए अन्य कैदियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी भी बनाये रखें.

मथुराः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में रविवार को दोपहर बाद 370 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसमें जिला कारागार में बंद 38 कैदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में मरीजों की संख्या 1500 के नजदीक पहुंच चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक कुल 131 लोगों की मौत हो चुकी है.

मरीजों की संख्या बढ़ी
जिले में पिछले पांच दिनों में 900 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित दस मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 300 है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीज 9078, स्वस्थ होने वाले मरीज 7476 हैं. जिले में अब तक कुल 131 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 1471 हैं.

जिला कारागार में 38 कैदी पॉजिटिव
रविवार को 370 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसमें जिला कारागार में बंद 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला कारागार में कैदियों के संपर्क में आए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. पॉजिटिव कैदियों को अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है.

रविवार को रहा लॉकडाउन
जिले के देहात और शहरी क्षेत्रों में रविवार को लॉकडाउन का भरपूर असर दिखा. शहर के सभी चौराहे और गलियों में भी पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस चालान कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: रातभर में मिले कोरोना के 1600 नए मरीज

ये बोले नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया रविवार को अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला कारागार में बंद 38 कैदी संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैदी के संपर्क में आए अन्य कैदियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी भी बनाये रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.