मथुरा: कोतवाली वृंदावन पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 6 जनवरी की रात एक शोरूम का ताला काटकर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी किए थे. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
बीती 6 जनवरी की रात्रि थाना वृंदावन क्षेत्र स्थित राधे-राधे मोबाइल शोरूम में कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दुकान में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. मंगलवार को कोतवाली वृंदावन पुलिस ने वारदात में शामिल तीन चोरों को गुरुकुल के पीछे से गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों की पहचान भोला पुत्र रामवीर निवासी राधा वैली, अजय उर्फ काका पुत्र प्रेम कुमार निवासी कुम्हार मोहल्ला मथुरा और आकाश पुत्र रूपकिशोर निवास कुम्हार मोहल्ला के रूप में हुई है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए 29 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
6 जनवरी को वृंदावन इलाके में एक मोबाइल शोरूम का ताला काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोर दुकान के अंदर त्रिपाल ओढ़ कर घुसे थे, जिससे कि सीसीटीवी कैमरे में उनका चेहरा दिखाई ना दे, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में एक चोर साफ दिखाई दे रहा था. फुटेज के जरिए मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के 29 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
-मार्तण्ड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी