मथुरा: जिले में माट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भद्र वन के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 25 वर्षीय युवक अपने ससुराल से लौटकर आ रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
माट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरेला गांव का रहने वाला 25 वर्षीय पुष्पेंद्र अपनी ससुराल रामनगर अपनी साली की मौत के बाद परिजनों से मिलने के लिए गया था. जब वह ससुराल से वापस आ रहा था, माट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भद्र वन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया.
आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन चालक की तलाश की जा रही है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- आतंकवादी आते तो हैं लेकिन हम उन्हें यहीं दफना देते हैं: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा