मथुरा: जनपद में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जनपद 24 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. अब तक जनपद में 30 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को भी एक संक्रमित मरीज की गंगा राम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बुधवार को आगरा के रहने वाले एक व्यक्ति की मथुरा में उपचार के दौरान मौत हो गई.
जनपद में इस कोरोना वायरस ने अब तक 30 लोगों की जानें ले ली हैं. 800 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. शासन प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं कि लगातार बढ़ रही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या को किसी तरह से रोका जाए. इसके चलते लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें और मास्क हमेशा पहन कर रखें. बहुत आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकलें. समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें.
550 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर
अब तक जनपद में कुल 19,390 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 16,245 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 2,153 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 550 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में अब तक संक्रमण के कारण 30 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल 229 केस एक्टिव हैं.
30 लोगों की अभी तक हुई है मौत
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि बुधवार को मथुरा से 24 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. 800 से अधिक संक्रमित मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. कल एक व्यक्ति की मौत हुई है जो मथुरा जनपद का रहने वाला था. उसे उपचार के लिए गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लगातार हो रही सैंपल्स की जांच
अब तक जनपद में 30 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल्स की जांच कर रही है. मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है. संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है और दवाइयों का भी वितरण कराया जा रहा है.