मथुरा: सरकार के निर्देश के बाद निजी अस्पतालों ने परिसर में कोरोना के मरीजों के लिए अलग बेड की व्यवस्था की है. जनपद के नयति अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है.
अस्पताल में 100 बेड आईसीयू के लिए रखे गए
नयति हॉस्पिटल में सरकार के निर्देश पर 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है. यहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा. परिसर में 100 बेड आईसीयू के लिए रखे गए हैं. कोई भी व्यक्ति अस्पताल आता है तो गेट को सैनिटाइज किया जाता है.
जानकारी देते मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. चंदन कुमार
कोरोना को लेकर हम लोगों ने सभी तैयारियां पूरी की है. कोई भी पेशेंट अस्पताल आएगा तो उनको 3 चरणों में रखा गया है. सबसे पहले पेशेंट की स्क्रीनिंग होगी. अस्पताल में कोरोना का मरीज आने के बाद उसकी अलग से व्यवस्था रखी गई है. मरीज के लिए अलग से लिफ्ट की व्यवस्था है. सरकार के जो भी निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा.