मथुरा: जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवी नगला गांव के नजदीक उस समय सड़क हादसा हो गया. जब एक परिवार लगन सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान अचानक से कार के सामने नील गाय आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, तो वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया.
ये है मामला
जनपद के बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाग मोहल्ला के रहने वाले 32 वर्षीय संजू, 22 वर्षीय सागर, 8 वर्षीय देव और 55 वर्षीय सुपर कार में सवार होकर फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परखम गांव में लगन सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर जब वे वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवी नगला गांव के नजदीक अचानक से एक नील गाय सामने आ गई, जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 32 वर्षीय संजू और 22 वर्षीय सागर की मौत हो गई. तो वहीं 8 वर्षीय देव और 55 वर्षीय सुपर गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही उनके और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.
इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, युवती समेत 3 की मौत 2 घायल