ETV Bharat / state

मथुराः एक दिन में मिले कोरोना के 17 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:43 PM IST

यूपी के मथुरा जिले में गुरुवार को एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंचा प्रशासन
मौके पर पहुंचा प्रशासन

मथुराः जिले में गुरुवार को एक साथ 17 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. वहीं बीमार मरीजों का इलाज वृंदावन के L-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

मौके पर पहुंचा प्रशासन
मौके पर पहुंचा प्रशासन

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को जो कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं वह मांट, बरसाना, छाता, नंद गांव और नौहझील क्षेत्र के हैं. 17 मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. जिन क्षेत्रों में मरीज पाए गए हैं वहां टीम पहुंचकर संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं, उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.

जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें सेंटर में क्वारंटाइन कराया जाएगा. वहीं जिन लोगों में लक्षण नहीं होंगे, उन्हें भी होम क्वारंटाइन कराया जाएगा. इस दौरान लगातार गांव में निगरानी की जाएगी. जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को दोपहर बाद 17 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. मरीजों का इलाज वृंदावन और छाता अस्पताल में कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. इन मरीजों में एक महिला और 16 पुरुष हैं.
संजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मथुराः जिले में गुरुवार को एक साथ 17 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. वहीं बीमार मरीजों का इलाज वृंदावन के L-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.

मौके पर पहुंचा प्रशासन
मौके पर पहुंचा प्रशासन

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को जो कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं वह मांट, बरसाना, छाता, नंद गांव और नौहझील क्षेत्र के हैं. 17 मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. जिन क्षेत्रों में मरीज पाए गए हैं वहां टीम पहुंचकर संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं, उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.

जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें सेंटर में क्वारंटाइन कराया जाएगा. वहीं जिन लोगों में लक्षण नहीं होंगे, उन्हें भी होम क्वारंटाइन कराया जाएगा. इस दौरान लगातार गांव में निगरानी की जाएगी. जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को दोपहर बाद 17 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. मरीजों का इलाज वृंदावन और छाता अस्पताल में कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. इन मरीजों में एक महिला और 16 पुरुष हैं.
संजीव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.