मथुरा: जिले में गुरुवार को 16 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 224 हो गई है. जिले के अलग-अलग इलाकों में मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव के अभी 126 एक्टिव केस हैं.
जनपद में अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं गुरुवार की देर शाम को 16 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 224 पहुंच चुकी है. जिले में कोरोना के 126 केस एक्टिव हैं, जबकि 92 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस की वजह से सात मरीजों की मौत हो चुकी है और 430 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
गुरुवार को प्राइवेट और सरकारी लैब से 16 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. मरीजों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में जाकर काम कर रही हैं.
- संजीव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी