ETV Bharat / state

हाथरस में भगवान गोविंद की 109वीं रथयात्रा, प्रेम रंग में डूबे भक्त

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भगवान गोविंद की परंपरागत रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस रथयात्रा में भक्तों ने झांकियों का भरपूर आनंद उठाया. इस यात्रा में भक्तजन अपने हाथों से रथ खींचकर नगर भ्रमण करा रहे थे.

श्री भगवान गोविंद की 109वीं रथयात्रा, 109th rath yathra lord govind
श्री भगवान गोविंद की 109वीं रथयात्रा, 109th rath yathra lord govind
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:48 AM IST

हाथरस: जनपद में होली के अगले दिन श्रीगोविंद भगवान की परंपरागत रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस रथ यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने किया. 109वीं रथयात्रा में निकलने वाली झांकियों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. यात्रा के दौरान लोग प्रेम रंग में डूबे हुए नजर आए. इस रथ यात्रा की खास बात यह थी कि यह यात्रा किसी वाहन से नहीं बल्कि, भक्तजन ही अपने हाथों से खींचकर नगर भ्रमण करा रहे थे.

श्री भगवान गोविंद की 109वीं रथयात्रा.

भगवान गोविंद की रथयात्रा
जिले में भगवान गोविंद की रथयात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्रीगोविंद भगवान के मंदिर से शुरू होकर कई स्थानों तक भ्रमण की. लोग रथ में विराजमान श्रीगोविंद भगवान की पूजा अर्चना करते रहे. आयोजकों में से शैलेन्द्र सर्राफ ने बताया कि इस रथयात्रा में गोविंद भगवान राधा-रानी के साथ नगर भ्रमण यात्रा करते हैं.

उन्होंने बताया कि यह मेला सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है. इसमें सभी धर्म और जाति के लोग गले मिलते हैं और ठाकुर जी के लीला का आनंद लेते हैं. इस यात्रा में रथ को भक्तगण अपने हाथों से खींचते हैं. कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि गोविंद जी के दरबार में कोई कोरोना वायरस नहीं है. यदि कोई बीमारी भी होगी तो वह ठीक हो जाएगी.

इस रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि यहां लोगों में उत्साह देखने को मिला. होली के शुभ अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगियां, परेशान लोग

हाथरस: जनपद में होली के अगले दिन श्रीगोविंद भगवान की परंपरागत रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस रथ यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने किया. 109वीं रथयात्रा में निकलने वाली झांकियों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. यात्रा के दौरान लोग प्रेम रंग में डूबे हुए नजर आए. इस रथ यात्रा की खास बात यह थी कि यह यात्रा किसी वाहन से नहीं बल्कि, भक्तजन ही अपने हाथों से खींचकर नगर भ्रमण करा रहे थे.

श्री भगवान गोविंद की 109वीं रथयात्रा.

भगवान गोविंद की रथयात्रा
जिले में भगवान गोविंद की रथयात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्रीगोविंद भगवान के मंदिर से शुरू होकर कई स्थानों तक भ्रमण की. लोग रथ में विराजमान श्रीगोविंद भगवान की पूजा अर्चना करते रहे. आयोजकों में से शैलेन्द्र सर्राफ ने बताया कि इस रथयात्रा में गोविंद भगवान राधा-रानी के साथ नगर भ्रमण यात्रा करते हैं.

उन्होंने बताया कि यह मेला सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है. इसमें सभी धर्म और जाति के लोग गले मिलते हैं और ठाकुर जी के लीला का आनंद लेते हैं. इस यात्रा में रथ को भक्तगण अपने हाथों से खींचते हैं. कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि गोविंद जी के दरबार में कोई कोरोना वायरस नहीं है. यदि कोई बीमारी भी होगी तो वह ठीक हो जाएगी.

इस रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि यहां लोगों में उत्साह देखने को मिला. होली के शुभ अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: जहरीला पानी छीन रहा कई जिंदगियां, परेशान लोग

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.