मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बहुत डरावना है. जिले में शनिवार को कल्पतरु ग्रुप के मालिक जय कृष्ण राणा की कोरोना से उपचार के दौरान नियति अस्पताल में मौत हो गई. जय कृष्ण राणा पर कई राज्यों से चिटफंड में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के 50 से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने भी जय कृष्ण राणा पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम और उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं और लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है.
नोडल अधिकारी ने जानकारी दी
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जिले में लगातार केस आ रहे हैं. शनिवार को भी हमारे यहां 130 नए केस आए हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ रही है. जिले में मरीजों का टोटल आंकड़ा 8600 से अधिक हो चुका है. शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कल्पतरु ग्रुप के मालिक जय कृष्ण राणा की मौत हुई है, जो केडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती थे. अब तक जनपद मथुरा में 125 के लगभग लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
लगातार शासन और प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाकर रखें और आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले, बाहर निकलने पर उचित दूरी बनाए रखें.