मैनपुरी: जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र के अलइपुर गांव में कोरोना वायरस को लेकर हुए विवाद में फौजी शैलेंद्र ने महिला को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला का देवर विनय रोजगार सेवक है. वह अधिकारियों के निर्देश पर गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लिस्ट बना रहा था.
गांव का ही फौजी शैलेंद्र कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया हुआ था. उसके दो भाई बाहर वाहन चालक हैं और तीन दिन पहले ही गांव वापस लौटे हैं. उन दोनों भाइयों का नाम भी बाहर से आने वाले लोगों की सूची में था.
जब बाहर से आने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में शैलेंद्र ने अपने भाइयों का नाम देखा तो वह आग बबूला हो गया और विनय से विवाद करने लगा. विवाद तो गांव वालों ने शांत करा दिया, लेकिन फौजी का एक भतीजा नहीं माना और वह तमंचा लेकर विनय के घर पहुंच गयाा.
जब फौजी ने तमंचा देखा तो वह अपना आपा खो दिया और विनय के ऊपर फायर कर दिया, लेकिन गोली विनय की जगह उसकी भाभी संध्या की गर्दन पर जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद फौजी अपने भतीजे के साथ फरार हो गया.
मुट्ठी भर लोगों के लिए हम औरों की जान खतरे में नहीं डाल सकते: एसपी अजय कुमार
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी, उसके दो भाइयों विजेंद्र व जितेंद्र और भतीजे गौरव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.