मैनपुरीः जिले में आए दिन चिकित्सक की लापरवाही से मरीजों की मौतें हो रही हैं. यहां तक की पिछलों दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें चिकित्सक मोबाइल चला रहा था और कुत्ता दवाइयां बांट रहा था. ताजा मामला एक राधा कृष्णा हॉस्पिटल (Radha Krishna Hospital) का है, जहां रविवार को लापरवाही से डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई.
प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक और स्टाप मौके से फरार हो गया. परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
मृतका के पति का कहना के हम रात में अपनी पत्नी की लेकर आए थे. हॉस्पिटल वालों ने कहा था कि हम नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे. मेरी पत्नी की जैसे ही मौत हुई, सभी लोग छोड़कर भाग गए. परिजनों ने बताया कि डिलीवरी के लिए महिला को हम इस हॉस्पिटल में लेकर आए थे. डिलीवरी के बाद उसे घबराहट हुई ब्लीडिंग शुरू हो गई. इसके बाद डॉक्टरों से कहा, तो हॉस्पिटल में कोई दवाई नही थी, जब दवाई लेकर आया तो उसके बाद बंद नहीं हुई और उसकी मौत हो गई.
संभल में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत
संभल में डिलवरी के दौरान डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया था. घटना की जानकारी लगते परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काट दिया था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हालांकि नवजात शिशु की हालत ठीक बताई जा रही थी. गौरतलब है कि यूपी में अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं, लेकिन फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ेंः डिलीवरी के दौरान चिकित्सक ने महिला को लगाया गलत इंजेक्शन, मौत