मैनपुरी: थाना दन्नाहार पुलिस ने पंजाब से चोरी की गई दो बुलेट सहित वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों में से एक का नाम थाना दन्नाहार के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है.
थाना दन्नाहार की चौकी कीरतपुर के एसआई गांगसी नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो बुलेट सवार आते दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को रोककर चेकिंग की. जिसमें बाइक सवार बाइक के कागजात नहीं दिखा सकें. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पता चला कि यह बुलेट चोरी की है. बदमाशों ने बताया कि पंजाब के मोहाली जिले से बुलेट चोरी की है. इन्हें बेचने के लिए मैनपुरी शहर ले जा रहे थे.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम पवन और धीरेंद्र निवासी गांव असरगढ़ी थाना दन्नाहार है. दोनों वाहन चोर गैंग के सदस्य हैं. बदमाशों ने वाहन चोरी में शामिल अपने साथी का नाम संजीव निवासी गांव के जरा टूंडला फिरोजाबाद बताया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पवन शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ विभिन्न थाने में अपराधिक मामले दर्ज है. इसके अलावा वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.