मैनपुरी: जिले के तहसील कुरावली में घर की कच्ची दीवार गिरने से तीन लोग उसके नीचे दब गए. ग्रामीणों की मदद से दीवार के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इस दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, वहीं घायल महिला का इलाज चल रहा है.
दीवार गिरने से तीन लोग दबे
मामला मैनपुरी जिले के तहसील कुरावली के तिमनपुर गांव का है. यहां मुरारी के कच्चे मकान की दीवार गिर गई, इससे तीन लोग दीवार के नीचे दब गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों को बाहर निकाला. इस दौरान मुरारी की तीन वर्षीय पोती की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- कार और दो बाइकों में भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
दो लोगों की हुई मौत
परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हातल बिगड़ने पर यहां डॉक्टरों ने दोनों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान मुरारी के 14 वर्षीय बेटे नितिन ने भी दम तोड़ दिया. वहीं मुरारी की बेटी सुनीता का इलाज चल रहा है.
खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. अचानक से दीवार गिर गई. तीनों लोग नीचे दब गए थे. दो लोगों की मौत हो गई है.
- तेज सिंह, पीड़ित परिजन
दीवार गिरने से दो लोगों की मौत का मामला संज्ञान में आया है. मरने वालों में एक तीन साल की बच्ची और एक 14 वर्षीय किशोर है. एक महिला का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जाएगी और प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.
- महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम