मैनपुरीः सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते. इसी के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही मामला जिले में शुक्रवार को सामने आया है. जनपद में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल 5 से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुरः ऑटो और बस की टक्कर में चालक समेत दो की मौत
सड़क हादसा बेवर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर स्थित नवीगंज क्षेत्र के पास हुआ है. कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की टक्कर ट्रक हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी चीख-पुकार मच गई. बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हो गए. जिनमें 7 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मैनपुरी रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि चालक को सवारियों ने जब बस ड्राइवर शराब का सेवन कर रखा था.