ETV Bharat / state

Minister Jaiveer Singh बोले- सपा को अब आ रही जनगणना की याद, तब जमीन कब्जाने से नहीं मिलती थी फुर्सत

प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) शनिवार को होली मिलन समारोह के लिए मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर भी उन्होंने सरकार का पक्ष रखा.

Minister Jaiveer Singh
Minister Jaiveer Singh
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:57 AM IST

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर बोला हमला

मैनपुरी: प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैम्प कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने होली मिलन समारोह में भी हिस्सा लिया और पार्टी के कार्यकताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं, सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर भी पलट वार किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस समय समाजवादी पार्टी के लोग इस तरह बौखलाए हुए हैं, उनकी किसी भी बात पर टिप्पणी करना या जवाब देना भी उचित नहीं लगता. क्योंकि, जनता ने उन्हें लगातार 2017, 2019 और फिर 2022 में सिरे से खारिज कर दिया. वो लोग निराश हैं. कोई ट्विटर पर कुछ कह रहा है. चाचा जमीन पर कुछ कह रहे हैं. वो लोग सिर्फ फिजूल की बात करते हैं.

मंत्री ने कहा कि आज वे कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश जंगल राज से बाहर आया है. बीमार उत्तर प्रदेश से ग्रोथ प्रदेश बन गया है. कानून व्यवस्था सुधरी है. उसी का प्रमाण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में न केवल देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेश की धरती से भी इन्वेस्टर यहां आए. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रदेश के विकास पर अपना विश्वास जताया है. उत्तर प्रदेश उन प्रदेशों में से है, जो देश के विकास का पहिया घुमाने के लिए तेज गति से चल पड़ा है.

सूबे में विपक्ष की जातीय जनगणना पर मंत्री ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं और यह लोग जाति के पीछे पड़े हैं. उत्तर प्रदेश आज धर्म और जाति से आगे बढ़ चुका है. प्रदेश में आज हर धर्म और वर्ग के लोग मिलकर प्रदेश को विकसित करने में लगे हुए हैं. अगर उनको जाति जनगणना कराना ही था तो उन्हें किसने रोका था. 2012 से 2017 तक उनकी सरकार थी. यह लोग जब विपक्ष में होते हैं, तब इन्हें जनगणना की याद आती है और जब सत्ता में होते है तब जमीन पर कब्जा करने से फुर्सत नहीं मिलती.

इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है. निष्पक्ष रूप से चुनाव होगा, जनता मतदान करेगी. जनता जो जनादेश देगी वो स्वीकार होगा. बुलडोजर वहां पहुंचता है, जहां अवैध कब्जे होते हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- अगले 30-40 वर्षों तक विपक्ष की देश और प्रदेश में दाल नहीं गलेगी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर बोला हमला

मैनपुरी: प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैम्प कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने होली मिलन समारोह में भी हिस्सा लिया और पार्टी के कार्यकताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं, सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर भी पलट वार किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस समय समाजवादी पार्टी के लोग इस तरह बौखलाए हुए हैं, उनकी किसी भी बात पर टिप्पणी करना या जवाब देना भी उचित नहीं लगता. क्योंकि, जनता ने उन्हें लगातार 2017, 2019 और फिर 2022 में सिरे से खारिज कर दिया. वो लोग निराश हैं. कोई ट्विटर पर कुछ कह रहा है. चाचा जमीन पर कुछ कह रहे हैं. वो लोग सिर्फ फिजूल की बात करते हैं.

मंत्री ने कहा कि आज वे कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश जंगल राज से बाहर आया है. बीमार उत्तर प्रदेश से ग्रोथ प्रदेश बन गया है. कानून व्यवस्था सुधरी है. उसी का प्रमाण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में न केवल देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेश की धरती से भी इन्वेस्टर यहां आए. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रदेश के विकास पर अपना विश्वास जताया है. उत्तर प्रदेश उन प्रदेशों में से है, जो देश के विकास का पहिया घुमाने के लिए तेज गति से चल पड़ा है.

सूबे में विपक्ष की जातीय जनगणना पर मंत्री ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं और यह लोग जाति के पीछे पड़े हैं. उत्तर प्रदेश आज धर्म और जाति से आगे बढ़ चुका है. प्रदेश में आज हर धर्म और वर्ग के लोग मिलकर प्रदेश को विकसित करने में लगे हुए हैं. अगर उनको जाति जनगणना कराना ही था तो उन्हें किसने रोका था. 2012 से 2017 तक उनकी सरकार थी. यह लोग जब विपक्ष में होते हैं, तब इन्हें जनगणना की याद आती है और जब सत्ता में होते है तब जमीन पर कब्जा करने से फुर्सत नहीं मिलती.

इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है. निष्पक्ष रूप से चुनाव होगा, जनता मतदान करेगी. जनता जो जनादेश देगी वो स्वीकार होगा. बुलडोजर वहां पहुंचता है, जहां अवैध कब्जे होते हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- अगले 30-40 वर्षों तक विपक्ष की देश और प्रदेश में दाल नहीं गलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.