मैनपुरी: शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. करहल थाना क्षेत्र में घर वालों से परेशान होकर छात्रा प्रेमी शिक्षक के घर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर छात्रा के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
मामला मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र का है. दरअसल शिक्षक और छात्रा की मुलाकात कोचिंग के दौरान हुई थी, प्रेमी शिक्षक उसी कोचिंग में पढ़ाता था, जबकि प्रेमिका छात्रा पढ़ने के लिए आती थी. अब शिक्षक और छात्रा शादी करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन सील
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़का-लड़की की उम्र की जानकारी की जा रही है. यदि दोनों बालिग हैं तो वह शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं. शादी में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.