मैनपुरीः जिले के स्वास्थ्य विभाग का एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, सीएमओ के सामने फिल्मी गीत पर डांस करती नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज है. इस वीडियो में सीएमओ खुद ताली बजाकर नर्स की हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं. अव्यवस्थाओं और लापरवाही की नजीर बन चुके स्वास्थ्य विभाग के इस नए कारनामे ने सोशल मीडिया के यूजर्स को चुटकी लेने का मौका दे दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह वायरल वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमें जिले के स्वास्थ्य अधिकारी पीपी सिंह और सीएमओ के सामने नर्सें फिल्मी गीतों पर ठुमके लगा रहीं हैं. सीएमओ ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह आयोजन जिला चिकित्सा अधिकारी को खुश करने के लिए स्टाफ नर्सों की ओर से किया गया था.
बताया जा रहा है कि 31 मई को सीएमओ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस वजह से उनके लिए यह आयोजन किया गया था. पार्टी का आयोजन मैनपुरी की एक सीएचसी में किया गया था. वहीं, महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने वीडियो देखकर सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. मांग की है कि उनके सेवाएं समाप्त कर जेल भेजा जाए. एक ओर सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं इस तरह के वीडियो सरकार की साख पर धब्बा लगाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मायावती ने कहा, बैलेट पेपर से होता चुनाव तो जीतते बसपा के मेयर