मैनपुरीः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP national president Akhilesh Yadav) सोमवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश ने कहा कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए बराबर प्रयास कर रही है. आंकड़ों में भले ही हमारी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा न मिला हो, लेकिन जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुखमंत्री बनना था तो वो हमारे सपा के विधायक तलाश रहे थे. सपा के विधायकों के समर्थन की बदौलत ही उन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी सरकार बनाने के लिए नेताजी से समर्थन मांगा गया था. समाजवादी पार्टी ने कई लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय पार्टियों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इस वजह से कांग्रेस को यह नहीं कहना चाहिए कि सपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं है.
वह बोले कि राष्ट्र्रीय पार्टी हम भले ही आंकड़ों में न हो. बताइए पूरे देश में एक्सप्रेस वे सबसे पहले किसने बनाया. सपा ने बनवाया. सपाइयों ने लैपटॉप बांटकर दिखा दिया. सपाइयों ने पेंशन बांटकर दिखा दी. इस वजह से कांग्रेस को यह नहीं कहना चाहिए कि सपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. डॉ. लोहिया ने एक बार नेहरूजी से उनके खर्चे को लेकर सवाल पूछा था. वह बहस आज तक की सबसे लोकप्रिय बहस है. डॉ. लोहिया ने यह सवाल उठाया था. उन्हीं समाजवादी डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धातों पर सपा चल रही है. सपा आने वाले समय में मानक के अनुसार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करेगी.
आरक्षण को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार की नीयत कभी साफ नहीं रही है. सरकार ने जानबूझ कर चुनाव को उलझाया है क्योंकि वह जनता को फेस नही करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आयोग के गठन से कुछ नही होगा. आयोग ने कहा है कि छह माह में रिपोर्ट देंगे. पुराना अनुभव बताता है कि कर्नाटक में दो साल में आयोग ने रिपोर्ट दी थी.
ये भी पढ़ेंः UPPSC ने जारी किया 2023 भर्ती परीक्षा का कैलेंडर, इन तारीखों पर होगी परीक्षाएं