मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हरवीर सिंह प्रजापति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. वहीं विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को ठहराया है.
हरवीर सिंह प्रजापति अचेत अवस्था में मैनपुरी-कुरावली रोड पर पप्पू कोल्ड स्टोर के पास गाड़ी में पड़े मिले. इस घटना की जानकारी होने से पार्टी के नेताओं में भगदड़ मच गई. जिला अस्पताल में कार्यकर्ताओं सहित जिला स्तर के नेताओं के आने का सिलसिल शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल जिला सचिव की हालत खतरे से बाहर है. वहीं मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे क्षेत्राधिकारी जांच में जुट गए हैं.
दरअसल, सपा के जिला सचिव हरवीर सिंह प्रजापति ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने जहर खा लिया है. उन्हें मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव दो हफ्ते से काफी परेशान कर रहे थे. तेज प्रताप यादव कहते थे कि समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में चले जाओ, नहीं तो गायत्री प्रजापति की तरह झूठे मुकदमें में फंसा देंगे.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी में पति ने फावड़े से काटकर की पत्नी की हत्या