मैनपुरी: जिले के नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत के मामले में शासन द्वारा एसआईटी गठित की गई है. इसको लेकर अध्यक्ष नियुक्त किए गए कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल सोमवार को मैनपुरी पहुंचे. घटनास्थल पर दौरा करने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि एसआईटी का गठन शासन स्तर से किया गया है.
छात्रा की मौत मामले में एसआईटी गठित
- नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
- टीम का अध्यक्ष कानपुर परिक्षेत्र के मोहित अग्रवाल को बनाया गया है.
- मोहित अग्रवाल ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और इससे संबंधित तथ्य जुटाए.
- पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि एसआईटी का गठन शासन स्तर से किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-नवोदय छात्रा अनुष्का पांडेय के परिजनों से मिले जतिन प्रसाद, कहा- सरकार दे रही झूठे आश्वासन