मैनपुरी: जिले में 16 सितंबर के दिन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में शव लटका हुआ मिला था. घटना के बाद से परिवारी लगातार हत्या की बात कह रहे हैं. वहीं प्रशासन इस बात के लिए मानने को लिए तैयार नहीं था. धीरे-धीरे परतें खुलती गईं और रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है.
इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी के गठन के दो माह हो चुके हैं. अब तक करीब 80 डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं. इतने बड़ी संख्या में डीएनए सैंपल लेने के बाद भी अभी तक एसआईटी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. छात्रा की मौत आत्महत्या है या हत्या अभी तक पता नहीं चल सका है.