मैनपुरी: ईशन नदी (Ishan river mainpuri) में शनिवार को एक तैरने वाला पत्थर मिला है. इस पत्थर पर 'राम' लिखा (Ram floating stone) हुआ है. इस पत्थर का वजन 5.700 किलोग्राम है. पानी में तैरने वाला ये पत्थर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्थर को लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.
यह वायरल वीडियो थाना बेवर इलाके के अहमलपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बीती 30 जुलाई की सुबह गांव के कुछ छोटे बच्चे नदी में मछलियां पकड़ रहे थे. उसी दौरान नदी के किनारे एक काला सा पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया. पत्थर को बच्चों ने नदी से निकाल लिया. उस पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थर को तोड़कर देखा तो वह ठोस निकला. इसके बाद पत्थर को पुनः जोड़ दिया गया. लोग इस पत्थर को धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है.
यह भी पढ़ें: रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से तैरने लगी कार, देखें Video
लोगों का मानना है कि राम-रावण युद्ध के दौरान नल नील ने जो पुल बनाया था, ये पत्थर उसी का भाग हो सकता है. स्थानीय लोग पूजा पाठ के लिए इस चमत्कारी पत्थर को एक मंदिर के पास स्थापित करना चाहते है. हालांकि इस पत्थर का वजन आकार के सापेक्ष काफी कम है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप