ETV Bharat / state

Viral Video: ईशन नदी में मिला 'राम' नाम का तैरने वाला पत्थर, क्या आपने देखा? - मैनपुरी न्यूज टुडे

मैनपुरी के ईशन नदी में एक 'राम' नाम का तैरने वाला पत्थर मिला है, जिसका वजन 5.7 किलोग्राम है. इस पत्थर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
'राम' नाम का तैरने वाला पत्थर
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:16 PM IST

मैनपुरी: ईशन नदी (Ishan river mainpuri) में शनिवार को एक तैरने वाला पत्थर मिला है. इस पत्थर पर 'राम' लिखा (Ram floating stone) हुआ है. इस पत्थर का वजन 5.700 किलोग्राम है. पानी में तैरने वाला ये पत्थर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्थर को लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.

यह वायरल वीडियो थाना बेवर इलाके के अहमलपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बीती 30 जुलाई की सुबह गांव के कुछ छोटे बच्चे नदी में मछलियां पकड़ रहे थे. उसी दौरान नदी के किनारे एक काला सा पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया. पत्थर को बच्चों ने नदी से निकाल लिया. उस पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थर को तोड़कर देखा तो वह ठोस निकला. इसके बाद पत्थर को पुनः जोड़ दिया गया. लोग इस पत्थर को धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है.

'राम' नाम का तैरने वाले पत्थर के बारे में जानकारी देते ग्राम प्रधान और बच्चा

यह भी पढ़ें: रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से तैरने लगी कार, देखें Video

लोगों का मानना है कि राम-रावण युद्ध के दौरान नल नील ने जो पुल बनाया था, ये पत्थर उसी का भाग हो सकता है. स्थानीय लोग पूजा पाठ के लिए इस चमत्कारी पत्थर को एक मंदिर के पास स्थापित करना चाहते है. हालांकि इस पत्थर का वजन आकार के सापेक्ष काफी कम है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मैनपुरी: ईशन नदी (Ishan river mainpuri) में शनिवार को एक तैरने वाला पत्थर मिला है. इस पत्थर पर 'राम' लिखा (Ram floating stone) हुआ है. इस पत्थर का वजन 5.700 किलोग्राम है. पानी में तैरने वाला ये पत्थर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्थर को लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.

यह वायरल वीडियो थाना बेवर इलाके के अहमलपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बीती 30 जुलाई की सुबह गांव के कुछ छोटे बच्चे नदी में मछलियां पकड़ रहे थे. उसी दौरान नदी के किनारे एक काला सा पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया. पत्थर को बच्चों ने नदी से निकाल लिया. उस पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थर को तोड़कर देखा तो वह ठोस निकला. इसके बाद पत्थर को पुनः जोड़ दिया गया. लोग इस पत्थर को धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है.

'राम' नाम का तैरने वाले पत्थर के बारे में जानकारी देते ग्राम प्रधान और बच्चा

यह भी पढ़ें: रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरने से तैरने लगी कार, देखें Video

लोगों का मानना है कि राम-रावण युद्ध के दौरान नल नील ने जो पुल बनाया था, ये पत्थर उसी का भाग हो सकता है. स्थानीय लोग पूजा पाठ के लिए इस चमत्कारी पत्थर को एक मंदिर के पास स्थापित करना चाहते है. हालांकि इस पत्थर का वजन आकार के सापेक्ष काफी कम है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.