मैनपुरीः जिले में बीजेपी के बड़बोले राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने केंद्र की योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कोशिश करने की कोशिश की. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी.
ताजा मामला मैनपुरी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर पर बने सभागार का है, जहां पर राज्यसभा से सांसद हरनाथ सिंह यादव केंद्र की योजनाओं को लेकर 42 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्यसभा सांसद ने योजनाओं को लेकर अधिकारियों से इस बात पर विचार- विमर्श भी किया कि किस तरीके से इन योजनाओं को और तेजी से लागू किया जाए. इसके साथ ही कुछ विभाग जो लापरवाई बरत रहे हैं, उनको आगाह भी किया गया.
इसके बाद जब राज्यसभा सांसद मीडिया से रूबरू हुए तो बिहार के सवाल पर पार्टी का भविष्य ही राज्यसभा सांसद ने तय कर दिया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीतने जा रही है. वहीं एक दिन पहले भाजपा नेता द्वारा समाजवादी पार्टी के सदर विधायक पर छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज हुए मामले पर उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्य करेगा, इसके लिए पार्टी की मदद की जरूरत नहीं है.