मैनपुरी: जिले में एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कहकर महिला को भर्ती कर लिया और परिजनों को बताए बिना उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए, जहां गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऑपरेशन थिएटर में महिला की मौत
किशनी थाना क्षेत्र स्थित मानपुरा निवासी भूपेंद्र की पत्नी चांदनी को प्रसव पीड़ा हुई थी. भूपेंद्र पत्नी को लेकर कचहरी रोड स्थित आशा हॉस्पिटल पहुंचा, जहां नॉर्मल डिलीवरी की बात कह कर महिला को भर्ती कर लिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला में खून की कमी बताकर भूपेंद्र को खून की व्यवस्था करने के लिए कहा. भूपेंद्र जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में निजी अस्पताल के कंपाउंडर के साथ गया, जहां कंपाउंडर ने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत गंभीर है. यह सुन भूपेंद्र आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक ऑपरेशन थिएटर में उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी.
अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
मृतका के पति ने जब अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया तो डॉक्टरों व स्टाफ ने भूपेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल के मेन गेट को अंदर से लॉक कर दिया. भूपेंद्र ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.