मैनपुरी: जिले में बीते 31 जुलाई को जसराना औछा मार्ग पर पाड़म तिराहे के पास पुलिस बैरियर पर बदमाशों ने लूट की थी. यहां बदमाश एक बाइक सवार युवक को लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. गुरुवार देर रात पुलिस को इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई नगदी और घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है.
दरअसल जिले के थाना औछा क्षेत्र में 31 जुलाई को बदमाशों ने बैरियर पर टॉर्च दिखाकर बाइक सवार युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की थी. इसके साथ ही तमंचे के बल पर युवक से 10 हजार रुपये लूट लिए थे. घटना के बाद बदमाशों ने युवक को बांधकर धान के खेत फेंक दिया था. बदमाश उसकी बाइक को भी गड्ढे में डाल कर फरार हो गए थे. युवक रात भर मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. सुबह होने पर ग्रामीणों ने उसको बंधक मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने घटनास्थल का दौरा किया था. इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबन भी किया था. साथ ही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक और दारोगा के खिलाफ प्रारंभिक जांच की बात कही थी. वहीं पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात जब बदमाश विक्रमपुर के पास नहर के किनारे किसी घटना की फिराक में थे. तभी दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अजय कुमार ने बताया कि यह बदमाश घटनास्थल के नजदीकी गांव नगला दुर्जन के रहने वाले हैं. इनका नाम सुमेर और मुनेश है. इनके कब्जे से लूटे गए दस हजार रुपये में तकरीबन 9 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. वादी ने इनकी पहचान की है. लूटे गए रुपयों के अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. एक बदमाश भाग निकला है, जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय के समक्ष सबूतों के साथ पेश किया जा रहा है, वहां से उनको जेल भेजा जाएगा.
वहीं पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि पहले से इनको जानकारी थी कि इस बैरियर पर पुलिस नदारद रहती है. पुलिस बैरियर के पास एक बदमाश का तो ट्यूबवेल लगा हुआ है. उसने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन यह मामले पुलिस के संज्ञान में नहीं आए थे.