मैनपुरी: जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र में ट्रक लूटे जाने के मामले में थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 295 पेटी, लूट में उपयोग की गई कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी दूर हैं, जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
ट्रक लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार. बदमाशों ने चालक को बनाया बंधक पूरा मामला बीते 14-15 अक्टूबर की रात का है. जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ से अंग्रेजी शराब की तीन ट्रकें निकली थी, जिन्हें रास्ते में एक होटल पर एकत्रित होना था. रास्ते में एक ट्रक गायब हो गई, जिसे एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर मैनपुरी जनपद के घिरोर रोड पर जंगल में फेंक दिया था और ट्रक लेकर फरार हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारीपुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने खुलासे में बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. ट्रक के मालिक को शक हुआ था कि चालक ने ही ट्रक को गायब कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी धर्मवीर थाना मिरहची जनपद एटा और बॉबी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी में एसपी ने वृद्धा आश्रम में मनाई दिवाली
निशानदेही पर जनपद फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद में बटेश्वर रोड पर आराध्या गार्डन से 295 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही मध्यप्रदेश के भिंड से टोल प्लाजा के पास लूटा हुआ कैंटर बरामद हुआ है. लूट में प्रयुक्त की गई कार बरामद हुई है. सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है, जिनको गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.
अजय शंकर राय, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी