मैनपुरी: जिले के थाना बिछवा क्षेत्र में मंगलवार देर रात युवक ने मां-बेटी की हत्या कर दी. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के थाना बिछवा क्षेत्र के हेमपुरा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र रोहित जो कि फौज में है और जिसकी तैनाती सियाचिन में है. रोहित का प्रेम प्रसंग जिला कन्नौज थाना छिबरामऊ क्षेत्र नौगाई निवासी राज किशोर की पुत्री अंजू से था. कुछ समय बाद रोहित की नौकरी आर्मी में लग गई. वहीं अंजू से पीछा छुड़ाने के लिए रोहित ने दूरियां बनाई, लेकिन अंजू नहीं मानी और रोहित के खिलाफ 376 का मुकदमा थाना छिबरामऊ में दर्ज करा दिया.
रोहित ने खुद को बचाने के लिए अंजू से प्रेम विवाह कर लिया. लगभग 15 दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा. फिर उसके बाद परिवार वाले अंजू से पीछा छुड़ाने लगे. महिला एक सप्ताह से लगातार पुलिस के चक्कर लगा रही थी कि उसे उसके पति के घर पहुंचाया जाए.
दो दिन पहले अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद अंजू को उसके ससुराल पहुंचा दिया गया, जिसके फलस्वरूप उसकी मां भी घर आ गई. मंगलवार देर रात अंजू का देवर कुलदीप आया और घर में घुसकर दूसरी मंजिल पर सो रही मां-बेटी को तेज धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी: बंदूक की नोक पर दंपति से लूट