मैनपुरी: जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के खरगजीत नगर मोहल्ले में रविवार को सर्वेश (42 ) की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सर्वेश की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसे लाठी-डंडों और लात घूंसे से पीटते दिखाई दे रहे हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती शख्स की सोमवार को मौत हो गई
- वीडियो में दिख रहे पांच आरोपियों में चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सर्वेश मलापुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला था. वह कई वर्षों से मैनपुरी में रमेश चंद नाम के व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहा था. आरोप है कि युवक शराबी था. वहीं लॉकडाउन के दौरान कामकाज ठप होने के कारण उस पर कर्ज हो गया था. मकान का किराया बकाया होने पर मकान मालिक लगातार उससे किराए की मांग कर रहा था. आरोप है कि युवक ने रुपये चुकता करने के लिए अपनी ही बेटी को एक होटल के संचालक कमल पचौरी को बेच दिया. हालांकि कमल पचौरी ने इस बात का खंडन किया है. कमल पचौरी ने बताया कि सर्वेश की बेटी को उन्होंने अपनी भांजी के घर नोएडा पढ़ने के उद्देश्य से भेजा है. बेटी को बेचने जैसी बात बेबुनियाद है.
दबंग बना रहे थे बेटी को बेचने का दबाव
मृतक के रिश्तेदार के मुताबिक जिस घर में सर्वेश रह रहा था, वो दबंग किस्म के हैं. आरोप है कि जब सर्वेश ने मकान मालिक से बेटी को बेचने की झूठी बात कही तो, दबंग उसकी बेटी को उन्हें ही बेच देने का दबाव बनाने लगे, जिसका सर्वेश ने विरोध किया. इस बात से खफा दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई.
उधर, सर्वेश की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच लोग उसे लगातार पीट रहे हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो का संज्ञान लेकर चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.