मैनपुरी: जिले के कस्बा कुरावली का रहने वाला युवक जो मर्चेंट नेवी में एबी पद पर तैनात है. 2 दिन पहले 13 देशों की यात्रा करके इराक और दुबई से वापस दिल्ली एयरपोर्ट आने के बाद बस द्वारा अपने घर पहुंचा. इस दौरान वह बुखार की शिकायत के चलते जिला चिकित्सालय में पहुंचा.
जहां स्वास्थ्य विभाग ने उसको आइसोलेशन में भर्ती कर लिया और जांच के लिए सैंपल ले लिए. वहीं रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका कि इराक से लौटे युवक को कोरोना नहीं है.
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि साधारण बुखार और अन्य शरीर में कामियां होने के चलते कोरोना का भय नहीं व्याप्त करें. साबुन से हाथ धोएं और स्वस्थ रहें.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या !
एक इराक से लौटा हुआ व्यक्ति जो कि खुद ही अस्पताल में आया था. जांच की उसने बात कही तो उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया. उसका सैंपल अलीगढ़ के लिए भेजा गया, जिससे उसकी जांच में रिपोर्ट कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.
-अशोक कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी