मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जनपद में थाना करहल क्षेत्र के गांव मडपुर निवासी इकरार, इकबाल ,आरिफ तीनों सगे भाई हैं. आपस में पट्टे की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते अपनी समस्या को लेकर उन्होंने गांव के वर्तमान प्रधान से मदद मांगी. वर्तमान प्रधान अपने साथ बेटे आनंद और चचेरे भाई जोर सिंह के साथ इकरार के घर पहुंचे और तीनों के भाइयों के बीच समझौता कराया. जिससे सभी भाई संतुष्ट हुए और इसके बाद वर्तमान प्रधान वापस घर चल दिए.
समझौते की बात सुनकर पूर्व प्रधान राजेश पांडे आग बबूला हो उठा और असलहा लेकर अपने 3-4 साथियों के साथ इकरार के घर आ धमका. जहां पूर्व प्रधान राजेश पांडे ने गुस्से में इकरार से कहा कि हमने अपने कार्यकाल में तुमको पट्टा दिया था. तुम्हारा हक कैसे हुआ कि तुम जमीन अपने भाइयों को दे रहे हो. इस दौरान वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग भी वहां मौजूद थे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर के साथ फायरिंग हुई. जिसमें महेश चंद्र दिवाकर जोकि वर्तमान प्रधान का देवर है. उसके पेट में गोली लग गई. परिजनों ने आनन-फानन में महेश चंद्र को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महेश चंद्र एटा जनपद में पीएसी की वाहिनी 43 में वासर मैन पद पर तैनात थे और घर में कार्यक्रम होने के कारण छुट्टी पर आए थे.
वहीं, मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान राजेश पांडे और उसके परिवार के 3 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढें- बिजनौर में युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में मिला शव