मैनपुरीः हर साल की तरह इस बार भी बाला जी ग्लोबल एकेडमी का नाम रोशन कर दिया. बालाजी ग्लोबल एकेडमी के नौ बच्चों ने हर साल तरह इस साल भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. बालाजी ग्लोबल स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
बालाजी ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर श्याम बाबू मिश्रा ने बताया कि उनके एकेडमी के नौ बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दी थी. जिसमें सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है. सभी नौ बच्चे मैरिट में भी क्वालीफाई हुए हैं. उन्होंने बताया कि क्षितिज कुमार ने 272 अंक, परी चौहान ने 262 और वेदांत ने सर्वाधिक 237 अंक हासिल किए हैं. बच्चों की सफलता पर बाला जी ग्लोबल एकेडमी के टीचर्स स्टाफ ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
पढ़ेंः 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' में जुड़ेंगे देशभर के छात्र
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप