मैनपुरी: भांजे ने अपने मामा की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले की थाना कोतवाली कुरावली क्षेत्र की है.
कस्बा कुरावली कुबेरपुर निवासी सर्राफ कारोबारी बसंत का अपनी बहन उमा और बहनोई राजेश से काफी दिनों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उसी मामले में गुरुवार को बसंत अपनी मां को लेने थाने गया था. मां को छोड़कर जब वह घर से वापस आ रहा था. तभी उसकी बहन ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.
उसके सिर पर ईंट से कई वार कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पत्नी लक्ष्मी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की बहन, बहनोई और तीन भांजों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि रुपये के लेन-देन को लेकर जीजा-साले में विवाद चल रहा था और उसी विवाद में शिवम ने अपने मामा की हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.