मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सैफई में पूरे परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उनके बेटे और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पत्नी साधना गुप्ता, और दोनों बहुएं डिंपल और अपर्णा भी साथ रहीं.
सैफई के अभिनव मतदान केंद्र पर सबसे पहले अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डालने पहुंचे. जैसे ही अखिलेश यादव वोट डाल कर बाहर आये वैसे ही मुलायम सिंह यादव अभिनव मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ईवीएम से हो रहे चुनाव पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की शिकायत रामपुर से आ रही हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि यूपी सरकार बेईमानी करने पर तुली हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.