ETV Bharat / state

ऋचा राजपूत के बयान पर मचा घमासान, शिवपाल बोले- 99 बार करेंगे माफ और उसके बाद.. - मैनपुरी की खबरें

भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत (BJP woman leader Richa Rajput) के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मचा है. वहीं, सपा विधायक शिवपाल यादव ने ऋचा राजपूत को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.

etv bharat
सपा विधायक शिवपाल यादव
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 1:37 PM IST

सपा विधायक शिवपाल यादव

मैनपुरीः भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत (BJP woman leader Richa Rajput) के बयान पर घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 99 बार तक करेंगे माफ उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरोप है कि भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत ने सांसद डिंपल और उनकी बेटी अदिति (MP Dimple and her daughter Aditi) को लेकर ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी की थी.

शिवपाल सिंह यादव ने एसएस मेमोरियल स्कूल (SS Memorial School) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है. हम समाजवादी सड़क से संसद तक उन्हें घेरेंगे. प्रदेश में भाजपा का सफाया जल्द ही होगा. भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी तो हम देख रहे हैं. महिला भाजपा नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.

सपा विधायक शिवपाल यादव में कहा कि '99 तक देख रहें हैं, जैसे ही 99 पार होगा वैसे ही बर्दास्त नहीं करेंगे. जो भी राजनीत में स्वस्त परंपराएं खत्म कर रहे हैं वह हम बर्दास्त करेंगे'. बता दें कि रविवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा इंटरनेट मीडिया (Bharatiya Janata Yuva Morcha Internet Media) की प्रमुख डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

पढ़ेंः पुलिस कार्रवाई के विरोध में अखिलेश यादव डीजीपी से मिले, बोले- यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो...भरोसा नहीं

सपा विधायक शिवपाल यादव

मैनपुरीः भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत (BJP woman leader Richa Rajput) के बयान पर घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 99 बार तक करेंगे माफ उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरोप है कि भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत ने सांसद डिंपल और उनकी बेटी अदिति (MP Dimple and her daughter Aditi) को लेकर ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी की थी.

शिवपाल सिंह यादव ने एसएस मेमोरियल स्कूल (SS Memorial School) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है. हम समाजवादी सड़क से संसद तक उन्हें घेरेंगे. प्रदेश में भाजपा का सफाया जल्द ही होगा. भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी तो हम देख रहे हैं. महिला भाजपा नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.

सपा विधायक शिवपाल यादव में कहा कि '99 तक देख रहें हैं, जैसे ही 99 पार होगा वैसे ही बर्दास्त नहीं करेंगे. जो भी राजनीत में स्वस्त परंपराएं खत्म कर रहे हैं वह हम बर्दास्त करेंगे'. बता दें कि रविवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा इंटरनेट मीडिया (Bharatiya Janata Yuva Morcha Internet Media) की प्रमुख डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

पढ़ेंः पुलिस कार्रवाई के विरोध में अखिलेश यादव डीजीपी से मिले, बोले- यहां की चाय नहीं पियूंगा जहर दे दो तो...भरोसा नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.